राम का नाम लेकर जदयू प्रवक्ता ने कहा पार्टी को अलविदा-पद से दिया इस्तीफा

राम का नाम लेकर जदयू प्रवक्ता ने कहा पार्टी को अलविदा-पद से दिया इस्तीफा
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। नीतीश कुमार की अगवाई वाले जनता दल यूनाइटेड में चल रही उठा पटक को उजागर करते हुए पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन राम का नाम लेते हुए पार्टी को अलविदा कह दिया है। सोशल मीडिया के माध्यम से इस्तीफा देते हुए जदयू नेता ने कहा है कि मैं प्रभु राम के आदेश से अपनी जनता दल यूनाइटेड की प्राथमिक सदस्यता और प्रवक्ता पद से सार्वजनिक रूप से त्यागपत्र देता हूं।

सोमवार को जिस समय उत्तर प्रदेश के अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि परिसर में बन रहे मंदिर में रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा हो रही थी, ठीक उस समय जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश प्रवक्ता डॉक्टर सुनील सिंह ने राम का नाम लेते हुए पार्टी को अलविदा कह दिया है।

जनता दल यूनाइटेड नेता रहे डॉक्टर सुनील सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि प्रभु राम को याद करते हुए और उनके आदेशों के मुताबिक मैं अपनी जनता दल यूनाइटेड की प्राथमिक सदस्यता और प्रवक्ता पद से त्यागपत्र को सार्वजनिक करता हूं।

डॉक्टर सुनील सिंह ने इस्तीफा देते हुए कहा है कि जनता दल यूनाइटेड में इस समय रीभ नहीं रही है। कार्यकर्ताओं के स्वाभिमान का ख्याल नहीं रखा जा रहा है।

उन्होंने आरोप लगाया है कि पार्टी में एक गिरोह ऐसा है जो अब पार्टी का संचालन कर रहा है और नीतीश कुमार मुक्त दर्शक बनकर सब कुछ देखते रहते हैं ।

अयोध्या में भगवान राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जब आज सांस्कृतिक पुनर्जागरण हो रहा है और देशभर में हर्षोल्लास का माहौल है तो उससे दूरी बनाना कहीं से भी उचित नहीं है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top