भाजपा के टिकट पर चुनाव जीतकर तफज्जल हुसैन बने विधायक

भाजपा के टिकट पर चुनाव जीतकर तफज्जल हुसैन बने विधायक

नई दिल्ली। त्रिपुरा में दो विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर मुस्लिम विधायक के रूप में तफज्जल हुसैन ने चुनाव जीत लिया है।

गौरतलब है कि त्रिपुरा राज्य की दो विधानसभा सीटों पर 5 सितंबर को उपचुनाव हुए थे। इनमें से एक बॉक्सा नगर विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर तफज्जुल हुसैन मुस्लिम चेहरे के तौर पर चुनाव लड़ रहे थे जबकि उनके सामने सीपीआई (एम) के मिजान हुसैन के साथ-साथ निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर सलीम तथा एक अन्य चुनाव मैदान में डटे हुए थे। मुस्लिम बाहुल्य इस विधानसभा सीट पर जब आज मतगणना शुरू हुई तब भाजपा के प्रत्याशी तफज्जल हुसैन ने एक तरफा जीत हासिल की।

तफज्जुल हुसैन को 34146 वोट मिला जबकि उनके सामने कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (एम) के मिजान हुसैन को मात्र 3909 वोट मिले। जिस कारण भारतीय जनता पार्टी के तफज्जुल हुसैन ने सीपीआई एम के प्रत्याशी को 30237 मतों के बड़े अंतर से हरा दिया। 60 विधानसभा वाले त्रिपुरा में तफज्जल हुसैन भारतीय जनता पार्टी के पहले मुस्लिम विधायक के रूप में चुनाव जीते हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top