टी राजा की दो टूक-अकबरुद्दीन के सामने जिंदा रहने तक नहीं लूंगा शपथ

टी राजा की दो टूक-अकबरुद्दीन के सामने जिंदा रहने तक नहीं लूंगा शपथ
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

हैदराबाद। रेवंत रेड्डी सरकार की ओर से प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किए गए एआईएमआईएम के विधायक अकबरुद्दीन के सामने भाजपा के विधायक टी राजा ने शपथ लेने से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा है कि जब तक जिंदा हूं उस समय तक अकबरुद्दीन ओवैसी के सामने शपथ नहीं लूंगा।

दरअसल आमतौर पर राज्य विधानसभा के नए विधायकों को शपथ दिलाने के लिए प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया जाता है। जिस पर सबसे सीनियर विधायक की नियुक्ति की जाती है। तेलंगाना की रेवंत रेड्डी सरकार ने ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी के भाई एवं तेलंगाना की चंद्रयान गुटटा विधानसभा सीट से विधायक निर्वाचित हुए अकबरुद्दीन ओवैसी को विधानसभा का प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया है।

अकबरुद्दीन ओवैसी को प्रोटेम स्पीकर बनाए जाने पर भारतीय जनता पार्टी के विधायक टी राजा ने आपत्ति जताते हुए कहा है कि अकबरुद्दीन के सामने वह जब तक जिंदा है उस समय तक शपथ ग्रहण नहीं करेंगे।

राज्य की गोशामहल विधानसभा सीट से विधायक निर्वाचित हुए भाजपा के टी राजा का कहना है कि मैं मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से पूछना चाहता हूं कि क्या आप भी भारत राष्ट्र समिति यानी बीआरएस के रास्ते पर चलना चाहते हैं?

क्योंकि बीआरएस सरकार की तरफ से भी वर्ष 2018 में अकबरुद्दीन ओवैसी को ही प्रोटेम स्पीकर बनाकर बिठाया गया था, मैंने उस समय भी अकबरुद्दीन के सामने शपथ ग्रहण नहीं की थी।

क्योंकि अकबरुद्दीन ओवैसी ने सरकारी जमीनों पर कब्जा कर रखा है और वह तेलंगाना में रहकर हिंदुओं को मारने की बात करते हैं। क्या ऐसे व्यक्ति के सामने शपथ ली जा सकती है?

epmty
epmty
Top