स्वामी प्रसाद मौर्या के इस्तीफे की खुशी में बांट रहे थे मिठाई-मुकदमा दर्ज

स्वामी प्रसाद मौर्या के इस्तीफे की खुशी में बांट रहे थे मिठाई-मुकदमा दर्ज

प्रतापगढ़। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार से कैबिनेट मंत्री पद से इस्तीफा देते हुए स्वामी प्रसाद मौर्या के भाजपा से बाहर आने की खुशी में मिठाई बांट रहे समाजवादी पार्टी के तकरीबन आधा सैकड़ा कार्यकर्ताओं के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है।

दरअसल बृहस्पतिवार को प्रतापगढ़ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में श्रम एवं पंजीयन मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा कैबिनेट मंत्री का पद छोड़कर भाजपा से इस्तीफा देने की खुशी में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की ओर से मिठाई या बांटते हुए नारेबाजी कर जश्न मनाया जा रहा था। जिसके चलते मौके पर भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए थे। नारेबाजी के साथ सपा कार्यकर्ताओं की ओर से जैसे ही मिठाई बांटने की जानकारी पुलिस को मिली तो तुरंत ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हालातों को वीडियो में कैद करते हुए बाद में तकरीबन 46 कार्यकर्ताओं के खिलाफ आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस का आरोप है कि मौके पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए मिठाई बांट रहे थे जो सरासर आदर्श चुनाव संहिता का उल्लघंन है। दूसरी तरफ देखा जाए तो समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का यह कार्य कोविड-19 के नियमों का भी उल्लंघन है। उल्लेखनीय है कि 2 दिन पहले ही पांच साल तक योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य अपने पद से इस्तीफा देकर भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर बाहर आए हैं। हालांकि अभी उन्होंने विधिवत रूप से समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण नहीं की है, लेकिन उनके इस्तीफे के बाद सरकार और भाजपा से इस्तीफा देने वाले मंत्रियों एवं विधायकों की झड़ी लग गई है।



epmty
epmty
Top