रामचरितमानस विवाद पर स्वामी प्रसाद को नहीं मिला बेटी का साथ- कहीं यह..

रामचरितमानस विवाद पर स्वामी प्रसाद को नहीं मिला बेटी का साथ- कहीं यह..

लखनऊ। रामचरित मानस को लेकर दिए गए विवादित बयान पर सपा एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य को अब अपनी बेटी का भी साथ नहीं मिला है। पिता के बयान से किनारा करते हुए बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्य ने कहा है कि स्वामी प्रसाद मौर्य के विवादित बयान से उनका कोई लेना देना नहीं है।

शनिवार को भारतीय जनता पार्टी की सांसद संघमित्रा मौर्य ने सपा एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य को रामचरितमानस पर दिए गए विवादित बयान के संबंध में आईना दिखाते हुए उनके बयान से किनारा कर लिया है।

बीजेपी सांसद ने कहा है कि उन्हें अपने पिता द्वारा रामचरितमानस को लेकर दिए गए विवादित बयान से कोई लेना देना नहीं है। स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी एवं बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्य ने कहा है कि वह आगामी लोकसभा चुनाव पर अपना ध्यान केंद्रित रख रही है और वह भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर आगामी लोकसभा का चुनाव लड़ेंगी।

संघमित्रा मौर्य ने कहा है कि रामचरितमानस पर दिए गए उनके पिता के बयान पर उठे विवाद को अब खत्म करिए। मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं है और मैं आगामी लोकसभा चुनाव मैं भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर बदायूं से दोबारा इलेक्शन लड़ने की तैयारी कर रही हूं।

epmty
epmty
Top