स्वामी प्रसाद ने फिर चलाया टि्वटर से तीर- बोले कुछ लोग 97 फ़ीसदी..

स्वामी प्रसाद ने फिर चलाया टि्वटर से तीर- बोले कुछ लोग 97 फ़ीसदी..

लखनऊ। रामचरितमानस को लेकर दिए बयान के बाद चर्चाओं में बने स्वामी प्रसाद मौर्य ने अब एक बार फिर से ट्विटर के माध्यम से ऐसे लोगों पर तीर चलाया है जो उनके बयान का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने ऐसे लोगों को 97 प्रतिशत आबादी की महिला, आदिवासियों, दलितों एवं पिछड़ों के सम्मान का विरोधी बताया है।

बुधवार को समाजवादी पार्टी के एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य ने ट्विटर पर एक नया ट्वीट करते हुए लिखा है कि रामचरितमानस की आपत्तिजनक चौपाइयों को संशोधित एवं प्रतिबंधित किए जाने की उनकी मांग को कुछ लोग श्री राम हिंदू धर्म एवं रामचरितमानस से जोड़कर मामले को लोगों के ध्यान से भटकाने की कोशिश कर रहे हैं।

उन्होंने कहा है कि ऐसे लोग ही महिलाओं, आदिवासियों, दलितों एवं पिछड़ों की 97 फ़ीसदी आबादी के सम्मान के विरोधी हैं। उल्लेखनीय है कि समाजवादी पार्टी के एमएलसी पिछले दिनों रामचरितमानस पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर चर्चाओं में आए थे।

इसके बाद इनके बयान के विरोध में जब अन्य लोगों द्वारा आपत्ति जताते हुए अपने बयान दिए जाने लगे तो स्वामी प्रसाद मौर्य जैसे ही बात ठंडी होने को होती है, वैसे ही वह एक नया तीर छोड़कर फिर से मामले को गरमा देते हैं।

epmty
epmty
Top