कंगना विवाद में झुलसी सुप्रिया श्रीनेत के टिकट पर चली कैंची- इन्हें...

कंगना विवाद में झुलसी सुप्रिया श्रीनेत के टिकट पर चली कैंची- इन्हें...

नई दिल्ली। बड़ा नेता बनने के चक्कर में हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी द्वारा उम्मीदवार बनाई गई कंगना को लेकर टिप्पणी करना कांग्रेस नेता को भारी पड़ गया है। जिसके चलते हाई कमान ने सुप्रिया श्रीनेत के टिकट पर कैंची चलाते हुए वीरेंद्र चौधरी को कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार बनाया है।

दरअसल कांग्रेस द्वारा मध्य प्रदेश, झारखंड, तेलंगाना तथा उत्तर प्रदेश के लिए अपने उम्मीदवार घोषित किए हैं। पार्टी की ओर से जारी की गई सूची में कांग्रेस की महिला प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत का नाम नहीं है।

वर्ष 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में सुप्रिया श्रीनेत ने उत्तर प्रदेश की महाराजगंज लोकसभा सीट से इलेक्शन लड़ा था, लेकिन वह भाजपा के पंकज चौधरी से हार गई थी। हाल ही में भारतीय जनता पार्टी द्वारा मंडी लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाई गई एक्ट्रेस कंगना रनौत को लेकर सुप्रिया श्रीनेत ने टिप्पणी कर दी थी जिसके चलते चारों तरफ तूफान खड़ा हो गया था।

सुप्रिया श्रीनेत का टिकट काटकर इस बार कांग्रेस ने महाराजगंज लोकसभा सीट से वीरेंद्र चौधरी को अपना कैंडिडेट डिक्लेयर किया है। वीरेंद्र चौधरी महाराजगंज जनपद की फरेंदा सीट से मौजूदा विधायक है और पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष भी है।

epmty
epmty
Top