BJP कार्यकर्ताओं के सेवा कार्य की E-BOOK का सुनील बंसल ने किया विमोचन

BJP कार्यकर्ताओं के सेवा कार्य की E-BOOK का सुनील बंसल ने किया विमोचन

मुज़फ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी मुज़फ्फरनगर के दुवारा वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला की अध्यक्षता व संचालन में हुई बैठक में सेवा ही संगठन ई बुक मुज़फ्फरनगर का विमोचन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सेवा ही संगठन ई बुक मुज़फ्फरनगर का विमोचन किया गया तथा मुख्य वक्ता क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल रहे ।

बैठक में सेवा ही संगठन ई बुक का विमोचन करते हुए मुख्य अतिथि प्रदेश संगठन मंत्री सुनील बंसल ने कहा कि लॉकडाउन की अवधि के दौरान भाजपा के कार्यकर्ता अपनी जान की प्रवाह किए बिना सेवा कार्य में जुटे रहे । उन्होंने कहा कि कोरोना संकट में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए सेवा कार्य कर सिद्ध करते है कि उनके लिए राजनीति केवल सता प्राप्त करने का नहीं बल्कि सेवा का माध्यम है। जरूरतमंर्दो को खाने के पैकेट , मास्क , सैनेटाईजर आदि समान भाजपा कार्यकताओं के द्वारा दिये गये । प्रदेश संगठन मंत्री सुनील बंसल ने कहा कि महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं ने मास्क बनाकर कोरोना काल जरूरतमंदों तक पहुंचायें। उन्होंने कहा लॉकडाउन के दौरान सबसे अधिक सेवा कार्य में योगदान उत्तर प्रदेश का रहा । सरकार और संगठन के कार्यकताओं ने बेहतर तालमेल से मजबूती से काम किया । सरकार की योजनाओं को जरुरतमंद तक लोगों तक पहुंचाने का काम किया । उन्होंने कहा की मुज़फ्फरनगर में प्रत्येक विधानसभा में सेवा कार्य निरन्तर रूप से चलते रहने चाहिए ताकि प्रदेश में मुज़फ्फरनगर की अलग ही पहचान बन सके। उन्होंने ई बुक के विमोचन के अवसर पर सभी जिला पदाधिकारियों को सराहनीय कार्य करने पर बधाई दी ।


क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल ने कोरोना काल में जिले तथा मंडल के कार्यकताओं के द्वारा किये गये कार्यों की सरहाना की । उन्होंने कहा भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए सेवा कार्य ने सिद्ध कर दिया है कि उनके लिए राजनीति केवल सता करने नहीं बल्कि सेवा का माध्यम है । क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल ने सात सितम्बर से आठ अक्टूबर तक पार्टी के मुख्य कार्यक्रम के बारे में विस्तार से कार्यकताओं को बताया । उन्होंने आगामी कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि 9 से 13 सितम्बर तक सेक्टर संयोजक व प्रभारी प्रशिक्षण का कार्यक्रम रहेगा । 14 सितम्बर को 70 कार्यकर्ता द्वारा ब्लड डोनेशन एंव 70 व्यक्ति द्वारा प्लाज्मा डोनेशन । 15 सितम्बर को पिछडा मोर्चा कार्यकर्ताओं के द्वारा 70 गरीब भाई बहनों को आवश्यकतानुसार चश्मा प्रदान करने की व्यवस्था करना है । 16 सितम्बर को भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिला मुख्यालय पर 70 सार्वजनिक स्थानों को चयन करना वरिष्ठ कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों के सहयोग से स्वच्छता अभियान चलाना है । 17 सितम्बर को भाजपा की जिला इकाई द्वारा जनप्रतिनिधियों के सहयोग से जिले में 70 दिव्यागों को विभिन्न प्रकार के कृत्रिम अगं एवं उपकरण प्रदान करना है । 17 सितम्बर को महिला मोर्चा के द्वारा प्रत्येक जिले की 70 गरीब बस्ती एवं अस्पतालों को चिन्हित कर फल वितरण का कार्यक्रम करना है । 18 सितम्बर को भाजपा द्वारा प्रत्येक जिले में 70 गांव का चयन कर स्वच्छता अभियान चलाना है तथा एक बार प्रयोग होने वाले प्लास्टिक से मुक्ति का संकल्प लें एवं प्रधानमंत्री के जन आह्वान के साथ समाज को भी जोड़े । 19 सितम्बर को किसान मोर्चा के द्वारा प्रत्येक जिले में 70 ग्राम पंचायतों में पेड़ लगाने का कार्य करना है एव पर्यावरण का संकल्प कर समाज को जागरूक करना है । 18 से 20 सितम्बर तक भारतीय जनता पार्टी द्वारा दो - दो क्षेत्रों को मिलाकर प्रधानमत्री के व्यक्तित्व एवं कृतत्व पर वेबिनार के माध्यम से 1 बड़ी वर्चुअल कॉन्फ्रेंस का आयोजन होगा , इस कान्फेस में समाज के बुद्धिजीवी एवं प्रबुद्ध नागरिकों को जोड़ने की व्यवस्था करना है । उन्होंने बताया 20 सितम्बर को आई 0 टी 0 विभाग द्वारा पिछले वर्ष प्रधानमंत्री द्वारा किए गए कार्य एवं व्यक्तित्व पर प्रत्येक प्रदेश में प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था । इस वर्ष कोविड -19 को ध्यान में रखते हुए उनसे संबंधित 70 स्लाईड की प्रदर्शनी सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचारित एवं प्रसारित करना है । 25 सितम्बर को पंडित दीनदयाल जयंती 26-28 सितम्बर को वेबिनार : पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के जीवन पर 29 सितम्बर से 2 अक्टबूर – ' आत्मनिर्भर भारत के पैकेज , विभिन्न योजनाओं से संबन्धित वेबिनार का आयोजन हो । 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती है पिछले वर्ष देश भर में गाधी संक आयोजन किया था । बापू के सिद्धांत स्वदेशी , खादी , स्वावलंबी , सादगी एवं स्वच्छता के बार अभियान चलाया गया था । 2 अक्टूबर 2020 गांधी जयंती का आयाजेन किया जाएगा ।


उन्होंने सभी कार्यकर्ताओ को आगामी कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए भी कहा। इस अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ . संजीव बालियान ने प्रदेश संगठन मंत्री सुनील बंसल को आज की इस ई बुक विमोचन करने पर धन्यवाद किया व नवनियुक्त क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल के द्वारा प्रथम जिला बैठक लेने पर उन्हें बधाई व शुभकामनाये दी। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को भी आगामी कार्यकर्मों में उर्जा के साथ कार्य करने के लिए कहा । अंत में बैठक का समापन का करते हुए जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने मुख्य अतिथि प्रदेश संगठन सुनील बंसल व तथा मुख्य वक्ता क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल का धन्यवाद किया एवं समस्त जिला पदाधिकारीयो को आगामी कार्यकर्मो के लिए प्रोत्साहित किया।

आज की ई बुक विमोचन एवं जिला बैठक में केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ . संजीव बालियान , राज्यमंत्री स्वतन्त्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल , राज्यमंत्री विजय कश्यप , उमेश मलिक बुढाना विधायक , विक्रम सैनी खतौली विधायक , प्रमोद उटवाल पुरकाजी विधायक , अचिंत मित्तल जिला सह मीडिया प्रभारी, जिला पदाधिकारी , मंडल अध्यक्ष , मंडल प्रभारी , सभी मोर्चा के जिलाध्यक्ष उपस्थित रहे ।

epmty
epmty
Top