अचानक से बढी सियासी हलचल-सीएम ने बुलाई अपने सांसदों की बैठक

अचानक से बढी सियासी हलचल-सीएम ने बुलाई अपने सांसदों की बैठक

नई दिल्ली। देश के विभिन्न हिस्सों में हो रही झमाझम बारिश के बीच सुहाने हुए मौसम में एक नेता की ओर से जेडीयू से दिए गए इस्तीफे के बाद राजनीति के भीतर घमासान मचा हुआ है। मुख्यमंत्री की ओर से अपने दल के सांसदों की बैठक बुलाए जाने से राजनीतिक चर्चाएं और अधिक तेज हो गई हैं।

दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से जनता दल यूनाइटेड के सांसदों की बैठक बुलाई गई है। पार्टी के सभी सांसदों को सोमवार की शाम तक पटना पहुंचने के निर्देश दिए गए। इस बैठक में जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष लल्लन सिंह की मौजूदगी भी होना निर्धारित किया गया है। हालाकि जेडीयू सांसदो की इस बैठक के लिये अभी तक किसी भी तरह के एजेंडे को सार्वजनिक नहीं किया गया है लेकिन बैठक में लिये जाने वाले फैसलों को लेकर अभी से चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।

राजनीतिक हलकों में यह बात निकलकर सामने आ रही है कि सांसदों की बैठक में बीजेपी के साथ गठबंधन जारी रखने के भविष्य को लेकर गंभीर चिंतन किया जा सकता है।

जेडीयू नेता एवं बिहार के शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने कहा है कि उनकी पार्टी केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होगी। उनका कहना है कि नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल में जनता दल यूनाइटेड के कोटे से किसी भी सांसद को मंत्री नहीं बनाया जाएगा।

epmty
epmty
Top