हारे उम्मीदवार का हुआ ऐसा स्वागत, कार मिलने के साथ हुई नोटों की बरसात

हारे उम्मीदवार का हुआ ऐसा स्वागत, कार मिलने के साथ हुई नोटों की बरसात

रोहतक। चुनाव हारने के बाद इलेक्शन लड़ने वाले उम्मीदवार का इतना जबरदस्त सम्मान हुआ कि लोगों ने हारे उम्मीदवार को लग्जरी कार के अलावा करोड़ों रुपए के नोटों की सौगात दे डाली। हारे उम्मीदवार को दिए गए करोड़ों रुपए गांव वालों ने आपस में चंदा डालकर इकट्ठा किए थे।

दरअसल हरियाणा के रोहतक जिले के चिड़ी गांव के रहने वाले काला चेयरमैन ने पंचायत चुनाव में अपनी दावेदारी ठोकते हुए इलेक्शन लड़ा था। दूसरे चरण में हुए इलेक्शन के दौरान गांव चिड़ी से दो उम्मीदवार नवीन कुमार और धर्मपाल उर्फ काला चेयरमैन ने एक दूसरे के सामने चुनाव में उतरते हुए ताल ठोकी थी।

मतदान के बाद हुई मतगणना के दौरान नवीन को जीत हासिल हो गई और वह सरपंच निर्वाचित हो गए। लेकिन धर्मपाल उर्फ काला चेयरमैन को 66 वोटों से हार का सामना करना पड़ा। धर्मपाल उर्फ काला चेयरमैन ने कहा है कि 2 दिन पहले ग्रामीणों ने उनका सम्मान करने की बात कही थी। गांव वालों के बुलावे पर जब निश्चित तिथि पर वह निर्धारित स्थान पर पहुंचे तो गांव वालों के सम्मान के बाद यह महसूस हुआ कि जो भी 20- 22 साल की अवधि के दौरान उन्होंने लोगों के काम किए हैं हार के बाद भी भाईचारा उसके साथ खड़ा हुआ है। क्योंकि सम्मानित किए गए काला चेयरमैन को ग्रामीणों द्वारा एक लग्जरी स्कॉर्पियो गाड़ी देकर सम्मानित किया गया। इतना नहीं हारे हुए उम्मीदवार को 2 करोड 11 लाख रूपये की भारी भरकम धनराशि भी बतौर उपहार में दी गई है। यह सभी धनराशि गांव वालों ने आपस में चंदा डालकर इकट्ठा की थी। ग्रामीणों के हाथों मिले सम्मान से अभिभूत हारे उम्मीदवार काला चेयरमैन अब ग्रामीणों की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं।

epmty
epmty
Top