सुभासपाइयों ने सौंपा सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन- तारिख पर तारिख क्यों?

सुभासपाइयों ने सौंपा सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन- तारिख पर तारिख क्यों?

हरदोई। सुभासपा जिलाध्यक्ष के साथ कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होकर नारे लगाते हुए सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पहुंचे। वहां पहुंचकर उन्होंने कोरोना प्रोटोकाॅल को ध्यान में रखते हुए सिटी मजिस्ट्रेट को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में उन्होंने लिखा है कि अतिपिछड़ों के आरक्षण के लिए तारिख पर तारिख क्यों?


सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील अर्कवंशी के नेतृत्व में धर्मशाला रोड कटियार नर्सिंग होम के पास से कार्यकर्ताओं के साथ जिला मुख्यालय स्थित सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर पहुंची। इस दौरान सुभासपा के कार्यकर्ताओं ने दफ्तियों पर कुछ स्लोगन लिखकर नारे लगाते हुए वहां पर पहुंचे। उन्होंने वहां पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम सिटी मजिस्टेªट को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने ज्ञापन में लिखा है कि भाजपा केन्द्र सरकार की रोहिणी आयोग व उत्तर प्रदेश सरकार की सामाजिक न्याय समिति अतिपिछड़ों को गुमराह के वोट लेने की महत्वाकांक्षी योजना है। जबकि गरीब स्वर्णों को 72 घंटे में आरक्षण फिर अतिपिछड़ों के आरक्षण के लिये 3 साल 3 महीनों से सिर्फ तारिख पर तारिख क्यों?

ज्ञापन देने के दौरान पार्टी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव यादव एडवोकेट, जिला अध्यक्ष धर्मसिंह अर्कवंशी, अक्षय अर्कवंशी बीडीसी, जिला उपाध्यक्ष वेदप्रकाश अर्कवंशी, राकेश अर्कवंशी, अरविंद अर्कवंशी, मोहम्मद मुन्ना खान, पुत्तीलाल अर्कवंशी, धर्मवीर गौतम, बाबूराम गौतम, रामकुमार अर्कवंशी, प्रमोद अर्कवंशी, कृष्ण गौतम, राम कृपाल सक्सेना, प्यारे लाल गौत्तम, संजय अर्कवंशी, मलखे अर्कवंशी, मुन्ना अर्कवंशी, आलोक अर्कवंशी, रामगोपाल अर्कवंशी, अजय कुमार गौतम, हर्ष कुमार अर्कवंशी, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

epmty
epmty
Top