सुभाष चौहान ने किया खतौली क्षेत्र में जागरूकता के लिए दौरा

सुभाष चौहान ने किया खतौली क्षेत्र में जागरूकता के लिए दौरा

मुज़फ्फरनगर। आज दिन शनिवार में मुज़फ्फरनगर केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सुभाष चौहान ने अपने केमिस्ट पदाधिकारियों के साथ जनपद के खतौली क्षेत्र में केमिस्टों को उनके हितों की जानकारी देकर जागरूक करने के लिए संपर्क किया। सुभाष चौहान ने अपने केमिस्ट साथियों से आग्रह किया कि सभी दवा व्यापारी आम जन मानस को जागरूक करें कि कोई भी ऑन लाइन दवा ना मंगाये, क्योंकि यदि आनलाईन द्वारा मँगाई गई दवाई से किसी प्रकार का कोई साइड इफेक्ट हो जाता है तो उसका जिम्मेदार कोन होगा क्योंकि आनलाइन द्वारा मँगाई गयी दवा की कोई विश्वसनीयता नहीं होती है। सुभाष चौहान ने कोरोना के पुनः खतरे को देखते हुए सभी से सोशल डिस्टेंस, मास्क एवं सेनेटाइजर के नियमित उपयोग के लिए आग्रह किया।


मुज़फ्फरनगर केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सुभाष चौहान ने कहा कि प्रत्येक दवा व्यापारी को यह जानकारी कम से कम 20 लोगों को देनी चाहिए , तभी इस विषय में लोग जागरूक हो पायेंगे। सुभाष चौहान ने बताया कि अभी 2 दिन पूर्व लखनऊ में दवा व्यापार की सबसे बडी संस्था AIOCD के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे एस शिन्दे ने देश के सभी दवा व्यापारियों को आश्वस्त किया है कि कंपनियों से सम्बंधित ब्रेकेज़ , एक्सपायरी एवं कोई भी अन्य समस्या होगी तो उसका अति शीघ्र निदान किया जायेगा।

आज के जागरूकता अभियान में विपुल चौहान, विकास कुमार, अतुल कुमार, राहुल देव ठाकुर, आशीष कुमार, फहीम अहमद, रोबिन कुमार,सन्दीप कुमार, संजय गुप्ता, मुकेश सोम,सतीश तायल, संजीव वर्मा, दिव्य प्रताप सोलंकी, सचिन त्यागी, राजेश जुनेजा एवं अरुण प्रताप सिंह आदि दवा व्यापारी उपस्थित रहे।





epmty
epmty
Top