बसवार घटना दोबारा न हो, इसके लिए संघर्ष जरूरीः निषाद

लखनऊ। बसवार घटना के विरोध व निषाद समाज के लोगों को उनका हक दिलाने के लिए नदी अधिकार यात्रा निकाली जा रही है। 18वें दिन यात्रा ने अब तक कुल 396 किलोमीटर की पदयात्रा पूर्ण कर ली है।

जानकारी के अनुसार प्रयागराज के बसवार से विगत 1 मार्च को नदी अधिकार योजना का आगाज किया था, जो तब से लगातार जारी है। आज पदयात्रा में पहुंचे छत्तीसगढ़ के विधायक कुंवर सिंह निषाद ने कहा कि बसवार जैसी घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसलिए संघर्ष करना बेहद जरूरी है। उन्होंने बताया कि बसवार घटना के पीड़ित भी यात्रा में शामिल है। यात्रा में शामिल वंदना निषाद ने कहा कि सरकार की मंशा और नीति निषाद समाज के खिलाफ है, इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। देवेन्द्र निषाद ने कहा कि योगी सरकार निषाद समाज का उत्पीड़न करने में लगी हुई है। ओमप्रकाश ठाकुर ने कहा कि योगी सरकार ने अति पिछड़ा समाज के साथ धोखेबाजी की है। समाज चुप नहीं बैठेगा। यह यात्रा बलिया के मांझी घाट पर पहुंचकर सम्पन्न होगी।

