उपचुनाव की सरगरमी- अब 2 दिन खतौली में बिछेगी जयंत की खाट

उपचुनाव की सरगरमी- अब 2 दिन खतौली में बिछेगी जयंत की खाट

खतौली। जनपद मुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को गंभीरता से ले रहे राष्ट्रीय लोकदल के मुखिया अब 2 दिनों तक इलाके में ही डेरा डालकर रहने को मजबूर हो गये है। गांव दर गांव अपनी चौपाल सजाते हुए रालोद मुखिया मतदाताओं से संपर्क साधकर पार्टी र्केडीडेट के लिये वोट मांगेंगे। 2 दिनों तक जिले में डेरा डालकर रहने वाले रालोद मुखिया इस दौरान पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में तकरीबन दो दर्जन नुक्कड़ सभाएं करेंगे।

जनपद मुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव ने राष्ट्रीय लोकदल के मुखिया चौधरी जयंत सिंह को खतौली की राह दिखा दी है। जिसके चलते राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह अब 2 दिनों के लिए जिले में डेरा डालने के लिए आ रहे हैं। जिले में 2 दिनों तक रहकर रालोद मुखिया तकरीबन दो दर्जन नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करेंगे।

नुक्कड़ सभाओं के रूप में होने वाली राष्ट्रीय लोकदल की यह जनसभायें लगातार दो दिनों तक चलेंगी। राष्ट्रीय लोकदल के मुखिया 20 नवंबर को 11 तथा 21 नवंबर को 10 नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करेंगे। राष्ट्रीय लोकदल की ओर से अपनी पार्टी के मुखिया की नुक्कड़ सभाओं का दिन और समय भी निर्धारित कर उसे जारी कर दिया गया है।

रालोद मुखिया 20 नवंबर को अखलाकपुरा, वाजिदपुर कवाली, पिमौडा, राठौर, जंधेडी, चित्तौड़ा, नंगला मुबारिक, नगला कबीर, मंदौड, बेहडा अस्सा, सिखेड़ा और 21 नवंबर को फुलत, नंगली, मथेड़ी, अंबरपुर, नावला, भैंसी, खानपुर, हुसैनपुर बोपाडा तथा घासीपुरा एवं बेगराजपुर में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करेंगे।

epmty
epmty
Top