प्रदेश प्रवक्ता ने दिया इस्तीफा

प्रदेश प्रवक्ता ने दिया इस्तीफा

पटना। बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड(जदयू) के प्रदेश प्रवक्ता निखिल मंडल ने सोमवार को अपने पद से त्यागपत्र दे दिया ।

मंडल ने अपना त्यागपत्र सोशल मीडिया पर भी जारी किया है । त्यागपत्र में उन्होंने कहा है कि वह निजी कारणों से पद छोड़ रहे हैं । उन्होंने पार्टी के सभी पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया कि उन्हें 31 जनवरी 2016 से लेकर अब तक इस पद के लायक समझा ।

बताया जा रहा है मंडल पिछले कुछ दिनों से पार्टी की गतिविधियों की वजह से असंतुष्ट चल रहे थे। हालांकि, उन्होंने कभी भी अपनी नाराजगी जाहिर नहीं होने दी । उनके इस्तीफे के बाद अब तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं ।

वार्ता

epmty
epmty
Top