कांग्रेस में भगदड़ जारी अब विधायक ने छोड़ हाथ का साथ- BJP में शामिल

कांग्रेस में भगदड़ जारी अब विधायक ने छोड़ हाथ का साथ- BJP में शामिल

सागर। लोकसभा चुनाव- 2024 के दौरान कांग्रेस में मची भगदड़ के बीच पार्टी छोड़कर जा रहे नेताओं के लिए भारतीय जनता पार्टी पहली पसंद बन रही है। लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी को झटका देते हुए विधायक ने हाथ का साथ छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया है। बीजेपी में शामिल हुई विधायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री की शान में जमकर कसीदे गढ़े हैं।

रविवार को मध्य प्रदेश के सागर जिले में कांग्रेस के टिकट पर जीत कर विधानसभा पहुंची विधायक ने पार्टी को ठेंगा दिखाते हुए बीजेपी का दामन थाम लिया है। पार्टी दफ्तर पर आयोजित किए गए कार्यक्रम में कांग्रेस का हाथ छोड़कर भगवा चोला धारण करने वाली विधायक निर्मला सप्रे ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री मोहन यादव के पास विकास का एजेंडा है और मैं विकास की राह पर चलने के लिए बीजेपी में शामिल हुई हूं।

जिस पार्टी के टिकट पर विधायक पब्लिक के वोट हासिल करते हुए विधानसभा में पहुंची है उस कांग्रेस को विधायक ने एजेंडा विहीन बताते हुए कहा है कि कांग्रेस के पास भविष्य में विकास की कोई आशा नहीं है।

epmty
epmty
Top