सपा के संघर्षशील सिपाही ने तबियत खराब होने के बाद भी किया अपना फर्ज अदा

सपा के संघर्षशील सिपाही ने तबियत खराब होने के बाद भी किया अपना फर्ज अदा

मुज़फ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के गठन के लिये हो रहे चुनाव के दो चरण का मतदान पूर्ण हो चुका है। जनपद मुजफ्फगरनगर में पहले चरण में मतदान हुआ। इस चुनाव में एक सपा के संघर्षसील सिपाही ने खुद की तबियत खराब होने के बाद भी अपना स्वास्थ्य ना देखते हुए अपनी पार्टी के लिये समर्पित होकर कार्य किया। जी हां इस सपा नेता का नाम है शुजाअत राणा।

जनपद की विधानसभा सीट चरथावल से बसपा ने सलमान सईद को टिकट दिया था। इसी सीट पर सपा ने पंकज मलिक को टिकट दिया तो भाजपा ने उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रहे विजय कश्यप की पत्नि सपना कश्यप को अपनी प्रत्याशी बनाई। सपा नेता ने मुस्लिम वोटों में सेंधमारी ध्रुवीकरण न हो जाये इसलिये लगातार अपनी टीम के संग मिलकर जनसम्पर्क करते हुए सपा के सिम्बल पर चुनाव लड़ रहे पंकज मलिक को वोट देने की अपील की। इतना ही नहीं उन्होंने और उनके टीम ने लोगों के फोन के माध्यम से भी पंकज मलिक के पक्ष में वोट डालने की अपील की। ज्ञात हो कि सपा नेता सपा महानगर मीडिया प्रभारी रह चुके हैं। सपा नेता की वर्करी को देखते हुए पूर्व सांसद हरेन्द्र मलिकने उनके आवास पर पहुंचकर उनका हाल चाल जाना और जल्द स्वस्थ होने की कामना की थी। उन्होंने विपक्ष में रहते हुए अपनी टीम के साथ कड़े संघर्ष किये कई बार किसान आंदोलन में गिरफ्तार भी हुए थे।


epmty
epmty
Top