सपा का आरोप- गरीब वर्ग के मतदाताओं को भेजा जा रहा वापस

सपा का आरोप- गरीब वर्ग के मतदाताओं को भेजा जा रहा वापस

मथुरा। जनपद में ऊर्जा मंत्री एवं भाजपा उम्मीदवार श्रीकांत शर्मा ने मतदान किया। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मैंने अपना वोट कर दिया। आप भी सड़क, सुरक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए चल रही विकास यात्रा को अनवरत जारी रखने के लिए घर से निकलें, मतदान करें।

मेरठ में आयुक्त सुरेंद्र कुमार ने पत्नी गरिमा के साथ मतदान किया और लोगों से घरों से बाहर निकल कर लोकतंत्र के महायज्ञ में भाग लेने की अपील की। पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार ने भी मतदान किया।

उधर, समाजवादी पार्टी ने मतदान में व्यवधान उत्पन्न करने का आरोप भाजपा पर लगाते हुये चुनाव आयोग से हस्तक्षेप करने की अपील की। सपा के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया कि हापुड़ जिले की हापुड़ सुरक्षित 59 विधानसभा की बूथ संख्या 35 पर वोटरलिस्ट में नाम होने के बावजूद अधिकारी मतदाताओं को वोट नहीं डालने दे रहे है। संज्ञान ले चुनाव आयोग, सुनिश्चित करे सुचारू एवं निष्पक्ष मतदान।

एक अन्य ट्वीट में कहा गया कि मेरठ जिले की विधानसभा 48, बूथ नंबर 26 पर छोटी पर्ची होने की वजह से मतदाता दो घंटे से लाइन में खड़े हैं। वोट नहीं डालने दे रहे हैं, चुनाव आयोग संज्ञान लेकर कृपया निष्पक्ष मतदान कराना सुनिश्चित करे। गाजियाबाद जिले की धौलाना विधानसभा 58, बूथ नंबर 14, 15 पर वोटिंग लिस्ट में नाम होने के बाद भी मतदान करने में मतदाताओं को समस्या आ रही है, चुनाव आयोग संज्ञान लेकर कृपया निष्पक्ष मतदान कराना सुनिश्चित करें।

सपा ने आरोप लगाया कि शामली में गरीब वर्ग के मतदाताओं को वापस भेजा जा रहा है। कैराना में मतदाताओं को डराया धमकाया जा रहा है। उन्हें वोट की लाइनों से हटा वापस भेजा जा रहा है।

epmty
epmty
Top