स्पीकर का पूर्व CM को जोर का झटका- बोले शिंदे वाली ही असली शिवसेना

स्पीकर का पूर्व CM को जोर का झटका- बोले शिंदे वाली ही असली शिवसेना

मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे एवं उनके गुट के 16 विधायकों की अयोग्यता पर स्पीकर ने अपना फैसला सुनाना शुरू करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को जोर का झटका देते हुए कहा है कि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाला गुट ही असली शिवसेना है। स्पीकर के इस फैसले से शिंदे गुट पूरी तरह से बाग-बाग हो गया है।

बुधवार को उद्धव की सेना बनाम एकनाथ शिंदे की शिवसेना मामले पर फैसला सुनाते हुए महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर राहुल नार्वेकर ने कहा है कि शिवसेना के संविधान के मुताबिक उद्धव ठाकरे के पास एकनाथ शिंदे को विधायक दल के नेता पद से हटाने की कोई शक्ति नहीं है।

स्पीकर राहुल नार्वेकर ने इसे लेकर चुनाव आयोग द्वारा दिए गए फैसले पर भी सहमति जताते हुए कहा है कि यह पूरा मामला इस बात को लेकर है कि असली शिवसेना कौन है?

उद्धव ठाकरे एवं एकनाथ शिंदे दोनों ही इसे लेकर दावा करते हैं और पार्टी के संशोधित संविधान को भी मानते हैं। लेकिन यह संविधान संशोधन चुनाव आयोग के रिकॉर्ड में दर्ज नहीं है।

epmty
epmty
Top