क्रिमिनल्स की दहशत से व्यापारियों का पलायन गवर्नमेंट के लिए शर्मनाक : प्रमोद त्यागी
मुजफ्फरनगर । समाजवादी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने बताया कि सपा जिला अध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने अपने बयान में बढ़ते अपराधों व आम जनता व्यापारियों में बढ़ते अपराध से असुरक्षा का माहौल है भाजपा की योगी सरकार बढ़ते अपराधों व व्यापारियों को सुरक्षा देने में विफल रही है।
प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहां कि अपराधियों की दहशत से व्यापारियों का पलायन करना भाजपा सरकार की पोल खोलता है, उन्होंने कई व्यापारियों की लूटपाट और हत्या पर दुख व्यक्त करते हुए इस दुख में समाजवादी पार्टी के साथ खड़े रहने का वादा किया।
सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा कि मोरना के मेडिकल व्यापारी अनुज कर्णवाल के हत्यारों को पकड़ने व उनके परिजनों को सुरक्षा देने में योगी सरकार विफल साबित हुई है,मृतक अनुज के परिवार को 50 लाख रुपए मुआवजे का समाजवादी पार्टी मुजफ्फरनगर, भाजपा सरकार से मांग करती है जिससे मृतक के पीड़ित परिवार को सहायता मिल सके।
प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा कि मृतक अनुज कर्णवाल के एक भाई हरिकांत व उनका परिवार हत्या के पश्चात ही दहशत के कारण पलायन कर गए अब मृतक व्यापारी अनुज के बड़े भाई जगमोहन कर्णवाल व मृतक अनुज के परिवार सहित एक दर्जन से ज्यादा अन्य व्यापारियों का पलायन कर जाना व्यापारियों में अपराधियों की दहशत को साफ उजागर करता है, सपा जिलाध्यक्ष ने कहा की योगी सरकार में इससे पूर्व भी कई इलाकों से बढ़ते अपराधों के चलते व्यापारी पलायन कर गए हैं। असुरक्षा व अपराधियों की दहशत का यह माहौल योगी सरकार के लिए शर्मनाक है बढ़ते अपराध को रोकने व्यापारियों व जनता में सुरक्षा का माहौल पैदा करने तथा मृतक व्यापारी अनुज कर्णवाल के परिवार को 50 लाख रुपए का मुआवजा देने की मांग समाजवादी पार्टी करती है,यदि सरकार व प्रशासन समाजवादी पार्टी की इन मांग को पूरा करने में विफल रहते है तो सपा इस मुद्दे पर आंदोलन करने को बाध्य होगी।