स्वामी चिन्मयानंद प्रकरण में समाजवादी डेलीगेशन की जेल में नो एंट्री

शाहजहांपुर । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर भाजपा के पूर्व केेंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद प्रकरण में पीड़ित लाॅ छात्रा से शाहजहांपुर जिला कारागार में मुलाकात करने के लिए इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्र संघ की पूर्व अध्यक्ष सुश्री ऋचा सिंह, सुश्री निधि यादव, नाहिद लारी, रेखा उपाध्याय तथा सबीहा मोहानी सहित 5 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल आज शाहजहांपुर जिला कारागार पहुंचा, परन्तु कारागार प्रशासन द्वारा प्रतिनिधिमण्डल को कारागार के बाहर रोक दिया गया तथा काफी प्रयास के बाद भी पीड़ित छात्रा से भेंट नहीं करने दिया गया।
भारतीय जनता पार्टी के नेता, पूर्व केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद प्रकरण में पीड़ित लाॅ छात्रा से मुलाकात करने जिला कारागार शाहजहांपुर पहुँचे समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल को जिला प्रशासन द्वारा रोके जाने पर समाजवादी पार्टी द्वारा निन्दा की गई।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं मुख्य प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार की कथनी और करनी में जमीन-आसमान का अंतर है। उसमें तमाम वादों और घोषणाओं का उद्देष्य सिर्फ जनता को बहकाना और धोखा देना ही होता है। उसका 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' और अपराध-भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टालरेंस की बातें नारेबाजी के अलावा और कुछ नहीं है। भाजपा सरकार के इस प्रकार के अलोकतांत्रिक रवैये से साफ जाहिर होता है कि भाजपा अपने नेता को बचाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। समाजवादी पार्टी पीड़ित बेटी को न्याय दिलाने के लिए संकल्पित हैं। पीड़िता को न्याय मिलने तक समाजवादी पार्टी का संघर्ष जारी रहेगा।
चौधरी ने कहा कि ऐसा ही कुछ उन्नाव काण्ड में भी देखने को मिला था। जब एक भाजपा विधायक को गैंगरेप में शामिल होने पर भी तमाम रियायतें दी जा रही थी। जनमत के दबाव में ही उसकी गिरफ्तारी हुई थी।