सपा सांसद ने कोरोना को दिया सियासी करार- बोले....

सपा सांसद ने कोरोना को दिया सियासी करार- बोले....

संभल। समय-समय पर अपने बयानों को लेकर चर्चाओं के बीच बने रहने वाले समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं सांसद एक बार फिर से सुर्खियां बटोरने में कामयाब हो रहे हैं। उन्होंने कोरोना महामारी को लेकर दिए बड़े बयान में कोरोना को सियासी कोरोना करार दे दिया है।

रविवार को समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं सांसद डॉक्टर शफीकुर्रहमान बर्क कोरोना वायरस को लेकर दिए बयान के बाद चर्चाओं में आ गए हैं। समाजवादी पार्टी के सांसद ने मुस्कुराने के अंदाज में कहा है कि कोरोना बीमारी कुछ नहीं है, बल्कि यह सियासी कोरोना है। सपा सांसद ने भाजपा के ऊपर अपना निशाना साधते हुए कहा है कि भारतीय जनता पार्टी इस सियासी कोरोना से बुरी तरह डर रही है, क्योंकि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा राजधानी दिल्ली में प्रवेश कर चुकी है। सपा सांसद ने कहा है कि कोरोना की उन्हें अभी कोई जानकारी नहीं है कि वास्तव में कोरोना आया है अथवा नहीं। लेकिन सियासी कोरोना को जमकर फैलाया जा रहा है। चीन में लगातार फैल रहे कोरोना के लेकर समाजवादी पार्टी के सांसद ने कहा है कि संसद में भाजपा इस मुद्दे पर कोई बहस नहीं करा सकी है। जबकि हम लोग चाहते थे कि कोरोना को लेकर संसद के भीतर बहस हो। यदि इस मामले पर बहस होती तो सभी चीजें सबके सामने खुलकर आ जाती।

epmty
epmty
Top