सपा विधायक को नैनी व पुत्र को भेजा गया वाराणसी जेल- दर्जनों पर FIR

सपा विधायक को नैनी व पुत्र को भेजा गया वाराणसी जेल- दर्जनों पर FIR
  • whatsapp
  • Telegram

भदोही। उत्तर प्रदेश में भदोही के समाजवादी पार्टी (सपा) विधायक जाहिद बेग को नैनी और उनके बेटे को शुक्रवार को केंद्रीय कारागार वाराणसी भेज दिया गया।

जिलाधिकारी भदोही विशाल सिंह के आदेश पर भदोही कारागार में निरूद्ध विधायक जाहिद बैग व उनके अधिवक्ता पुत्र जईम बेग को शुक्रवार सुबह अन्यत्र स्थानांतरित कर दिया गया। विधायक जाहिद बेग को केंद्रीय कारागार नैनी व जईम बेग को केंद्रीय कारागार शिवपुर वाराणसी भेजा गया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि जाहिद बेग के आत्मसमर्पण के दौरान विधायक सहित लगभग 40- 50 अन्य लोगों ने नोंक-झोंक व कानून व्यवस्था को हाथ लेने का प्रयास किया गया। मामले में विधायक सहित दर्जनों अज्ञात लोगों के विरुद्ध ज्ञानपुर थाने में धारा 121(2), 132, 221 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

वार्ता

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top