सपा MLA को कोर्ट में पेशी पर लाया गया- परिवार पहुंचा मिलने

सपा MLA को कोर्ट में पेशी पर लाया गया- परिवार पहुंचा मिलने
  • whatsapp
  • Telegram

कानपुर। महिला के मकान पर कब्जा करने के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजे गए समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी को आज महाराजगंज जेल से लाकर अदालत में पेश किया गया। पुलिस की गाड़ी से उतरने के बाद एमएलए ने अपनी बेटी का हाथ थामा और हंसते मुस्कुराते हुए अदालत के भीतर पहुंचे।

शनिवार को समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी को पुलिस द्वारा अदालत में पेश किया गया है। तकरीबन 400 किलोमीटर दूर स्थित महाराजगंज जेल से पुलिस द्वारा कड़ी सुरक्षा के बीच लाए गए सपा एमएलसी जब कचहरी में पहुंचकर पुलिस की गाड़ी से उतरे तो उनके चेहरे पर किसी तरह के अफसोस के भाव नहीं थे।

बल्कि सपा एमएलसी ने मुलाकात करने परिवार के साथ पहुंची अपनी बेटी का हाथ थामा और हंसते मुस्कुराते तथा बात करते हुए कोर्ट रूम की तरफ बढ़ लिए।

समर्थकों को देखते ही सपा एमएलसी ने रमजान की मुबारकबाद दी और कहा रोजे से हूं। यह सवाब का काम है। ऊपर वाला है। दुआओं में याद रखना।

इसके बाद पुलिस सपा एमएलए को अदालत के भीतर ले कर चली गई।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top