सपा MLA ने स्वामी प्रसाद को दिया विक्षिप्त करार- महासचिव को दी नसीहत

सपा MLA ने स्वामी प्रसाद को दिया विक्षिप्त करार- महासचिव को दी नसीहत

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के विधायक एवं मुख्य सचेतक ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमला बोलते हुए पूर्व भगवाधारी नेता को विक्षिप्त करार दिया है। सपा विधायक का कहना है कि मानसिक संतुलन ठीक नहीं होने की वजह से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव ऊल-जलूल बयान दे रहे हैं। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व भगवाधारी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ अब उन्हीं की पार्टी में विरोध के सुर तेजी के साथ उभरने लगे हैं।

बृहस्पतिवार को समाजवादी पार्टी के विधायक एवं मुख्य सचेतक मनोज पांडे ने स्वामी प्रसाद मौर्य की ओर से दिए जा रहे बयानों को लेकर अपना विरोध जताते हुए पार्टी के एमएलसी को नसीहत देते हुए कहा है कि स्वामी प्रसाद मौर्य का मानसिक संतुलन ठीक नहीं रहा है। जिसके चलते विक्षिप्त हो चुके स्वामी प्रसाद मौर्य ऊलजू बयान दे रहे हैं। उन्होंने कहा है कि समाजवादी पार्टी की ओर से पूर्व भगवाधारी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य को कई बार नसीहत भी दी जा चुकी है लेकिन मानसिक संतुलन ठीक नहीं होने की वजह से वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं।

उन्होंने कहा है कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य की ओर से दिए जा रहे बयानों का पार्टी के भीतर ही विरोध हो रहा है, ऐसे हालातों में स्वामी प्रसाद को अपनी जुबान पर लगाम लगाकर रखनी चाहिए।

उल्लेखनीय है कि अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य की ओर से बुधवार को सदन के भीतर की गई टिप्पणी से नाराज सत्ता पक्ष के लोगों ने हंगामा किया था।

इस दौरान सदन में दोनों पक्षों के बीच जमकर नोक झोंक हुई थी, विधान परिषद में राज्यपाल के अभिभाषण पर हुई चर्चा के दौरान सपा एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य ने जब राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर टिप्पणी की तो भाजपा के सदस्यों ने इसका जमकर विरोध करते हुए हंगामा किया था। वह सदन की कार्यवाही को रोककर राम मंदिर पर चर्चा करने की मांग करने लगे थे।

epmty
epmty
Top