सपा एमएलए ने जेल से बाहर खुली हवा में ली सांस- गृह नगर के लिए रवाना

सपा एमएलए ने जेल से बाहर खुली हवा में ली सांस- गृह नगर के लिए रवाना

शामली। जनपद की कैराना विधानसभा सीट के समाजवादी पार्टी के विधायक नाहिद हसन ने हाईकोर्ट से मिली जमानत के बाद आज सवेरे जब जेल से बाहर निकलकर खुली हवा में सांस ली तो उनके चेहरे पर अच्छी खासी मुस्कान दिखाई दी। पहले से ही जेल के बाहर इंतजार कर रहे प्रशंसकों के साथ सपा एमएलए अपने गृह नगर कैराना के लिए रवाना हो गए हैं।

शनिवार का दिन समाजवादी पार्टी के जनपद शामली की कैराना विधानसभा सीट के विधायक नाहिद हसन के लिए खुशी का पैगाम लेकर आया है। तकरीबन 10 महीने बाद अदालत से मिली जमानत के आधार पर जब सपा एमएलए नाहिद हसन ने जेल की चारदीवारी से बाहर निकलकर खुली हवा में सांस ली तो उनके चेहरे पर पूरी तरह से मुस्कान पसर गई।

करीब 2 महीने पहले जनपद मुजफ्फनगर के जिला कारागार से चित्रकूट जेल भेजे गए सपा एमएलए जब कारागार के गेट से बाहर निकले तो उनके समर्थक पहले से ही उनका इंतजार कर रहे थे। समर्थकों के साथ थोड़ी हंसी ठिठोली कर नाहिद हसन समर्थकों के साथ कार में सवार होकर अपने ग्रह नगर कैराना के लिए रवाना हो गए। कैराना विधानसभा सीट के मौजूदा विधायक नाहिद हसन, जिन्होंने जेल में रहते हुए 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हुए चुनाव के दौरान जीत हासिल की थी, 15 जनवरी को उस समय शामली से पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिए गए थे, जब वह विधानसभा सीट पर होने वाले इलेक्शन के लिए अपना पर्चा दाखिल करने जा रहे थे। पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी गैंगस्टर एक्ट के अलावा अमानत में खयानत और धमकी देने के मामले को लेकर की थी।

epmty
epmty
Top