आजम खान के लिए सपा नेता शमशेर ने कराई दुआ

आजम खान के लिए सपा नेता शमशेर ने कराई दुआ
  • whatsapp
  • Telegram

मुज़फ्फरनगर। सपा नेता शमशेर मलिक ने ज़ाकिर कॉलोनी स्तिथ आवास पर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए कोरोना संक्रमण से त्रस्त देशवासियों, वरिष्ठ सपा नेता आज़म खान व उनके पुत्र अब्दुल्ला आज़म के लिये जल्द स्वस्थ होने दुआ करायी।

इस दौरान सपा नेता शमशेर मलिक ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण पूरे देश मे त्राहि त्राहि मची हुई है। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आज़म खान व उनके पुत्र अब्दुल्ला आज़म का स्वास्थ्य खराब चल रहा है। मौलाना मेहताब आलम क़ासमी द्वारा आज देशवासियो, आज़म खान व अब्दुल्ला आज़म के स्वास्थ्य लाभ के लिए दुआ करायी गयी है, रब से यही दुआ की है कि जल्दी ही कोरोना महामारी का खात्मा हो जाये और पूरा देश स्वस्थ हो जाये। इस दौरान राशिद मलिक, वसीम राणा, सनव्वर खान, दीपक कुमार, इरशाद अहमद, राहुल आदि मौजूद रहे।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top