सपा को लगा झटका- राष्ट्रीय सचिव ने दिया पद से इस्तीफा- पूर्व सांसद..

सपा को लगा झटका- राष्ट्रीय सचिव ने दिया पद से इस्तीफा- पूर्व सांसद..

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रहे स्वामी प्रसाद मौर्य एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सलीम शेरवानी द्वारा पार्टी छोड़ने के बाद समाजवादी पार्टी को एक और बड़ा झटका देते हुए योगेंद्र पाल सिंह तोमर ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। पार्टी मुखिया को भेजें इस्तीफे में राष्ट्रीय सचिव रहे नेता ने कहा है कि पांच बार के सांसद जब समाजवादी पार्टी से अलग हो गए हैं तो ऐसे में उनके लिए भी पार्टी के साथ रहने का कोई औचित्य नहीं है।

बुधवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव योगेंद्र सिंह तोमर ने अपने पद से इस्तीफा देते हुए त्यागपत्र को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के पास भेज दिया है।

वर्ष 2023 की 28 जून को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव बनाए गए योगेंद्र पाल सिंह ने पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव को लिखित चिट्ठी में कहा है कि अब तक की राजनीति में पांच बार के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलीम शेरवानी का ही जब समाजवादी पार्टी से कोई मतलब वास्ता नहीं रहा है तो ऐसे में उनके लिए भी पार्टी के साथ रहने का कोई औचित्य नहीं है।

योगेंद्र पाल सिंह तोमर ने आरोप लगाया है कि समाजवादी पार्टी में अल्पसंख्यकों के साथ-साथ सामान्य एवं पिछड़े वर्ग के लोगों की अनदेखी की जा रही है।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रमुख रियल स्टेट कारोबारी योगेंद्र पाल सिंह तोमर पिछले काफी समय से समाजवादी पार्टी के लिए काम कर रहे थे।

वर्ष 2014 में बदायूं लोकसभा सीट पर हुए चुनाव में धर्मेंद्र यादव को सांसद बनने के पीछे उनकी अहम भूमिका बताई जाती है।

epmty
epmty
Top