BJP में जाने की सुगबुगाहट मिलते ही SP ने MLA को किया पार्टी से बाहर

BJP में जाने की सुगबुगाहट मिलते ही SP ने MLA को किया पार्टी से बाहर

लखनऊ। पार्टी विधायक के पाला बदलकर भाजपा में जाने की जानकारी मिलते ही समाजवादी पार्टी ने गाजीपुर के सैदपुर विधायक को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का कारण बताते हुए समाजवादी पार्टी के प्रदेशीय नेतृत्व द्वारा विधायक को निष्कासित किए जाने का फरमान सुना दिया गया है।

अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही राजनीतिज्ञ पाला बदल करते हुए इधर से उधर जाने लगे हैं। जिसके चलते मौजूदा विधायक भी दलबदल किए जाने के मौका नहीं छोड़ पा रहे हैं। फिलहाल प्रदेश की सत्ता पर काबिज भाजपा समेत लगभग सभी दलों के भीतर आयाराम गयाराम वाले हालात बने हुए है। अभी तक हुई दलबदल की घटनाओं में सबसे अधिक घाटे में बहुजन समाज पार्टी रही है। जिसमें शामिल होने वाले नेताओं की संख्या तो ऊंट के मुंह में जीरा है, लेकिन पार्टी छोडकर बाहर जाने वाले नेताओं की भारी संख्या घर को पूरी तरह से खाली ही दिखा रही है। समाजवादी पार्टी के गाजीपुर से विधायक सुभाष पासी के मंगलवार को गृह मंत्री अमित शाह और राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की गई मुलाकात की जानकारी मिलते ही समाजवादी पार्टी ने एमएलए सुभाष पासी के भाजपा में शामिल होने के कयास लगाते हुए पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाते हुए बाहर का रास्ता दिखा दिया है। सुभाष पासी गाजीपुर की सैदपुर विधानसभा सीट से लगातार दो बार चुनाव जीतते हुए विधानसभा में पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि एमएलए सुभाष पासी भाजपा प्रभारी राधामोहन सिंह और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे।





epmty
epmty
Top