CBI के रडार पर आए सपा प्रमुख अखिलेश यादव को अवैध खनन में समन

CBI के रडार पर आए सपा प्रमुख अखिलेश यादव को अवैध खनन में समन

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी अब सीबीआई के रडार पर आ गए हैं। जिसके चलते अवैध खनन के मामले में सीबीआई ने नोटिस जारी करते हुए अखिलेश यादव को 29 फरवरी को पेश होने का समन जारी किया है।

इलाहाबाद हाईकोर्ट के निर्देश पर वर्ष 2016 में हुए खनन घोटाले के मामले की जांच कर रही सीबीआई के रडार पर आए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे अखिलेश यादव को सीबीआई द्वारा समन जारी करके 29 फरवरी को दिल्ली स्थित मुख्यालय पर पेश होने को कहा है।

अवैध खनन का यह मामला अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री रहने के दौरान हुआ था, उस समय खनन मंत्री का प्रभार भी अखिलेश यादव के पास था। जानकारी मिल रही है कि लोकसभा चुनाव से ठीक पहले सीबीआई की ओर से अखिलेश यादव को भेजें गए इस समन को अब राजनीतिक नजरिए से भी देखा जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि अखिलेश यादव अभी तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार पर सीबीआई एवं प्रवर्तन निदेशालय आदि केंद्रीय जांच एजेंसियों का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाते रहे हैं। समाजवादी पार्टी के एक नेता ने सीबीआई द्वारा अखिलेश यादव को जारी किए गए समन को राजनीति से प्रेरित बताते हुए कहा है कि लोकसभा अथवा विधानसभा इलेक्शन से पहले केंद्रीय जांच एजेंसियां सीबीआई, आईटी और ईडी आदि इसी तरह से एक्टिव हो जाती है।

epmty
epmty
Top