सपा मुखिया अखिलेश और आजम खान फिर से कराएंगे विधानसभा चुनाव

सपा मुखिया अखिलेश और आजम खान फिर से कराएंगे विधानसभा चुनाव

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हाल ही में हुए चुनाव में जीत हासिल करने वाले सपा मुखिया एवं आजम खान ने अपने चुनाव क्षेत्र में दोबारा से इलेक्शन कराने की पटकथा तैयार करनी शुरू दी हैं। जिसके चलते उम्मीद की जा रही है कि एक बार फिर से उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में विधानसभा चुनाव की एक बार फिर से गहमागहमी देखने को मिलेगी।

दरअसल उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हुए चुनाव की 10 मार्च को हुई मतगणना में उत्तर प्रदेश की करहल विधानसभा सीट से सपा मुखिया अखिलेश यादव को जीत हासिल हुई है। इसी तरह जेल में बंद पूर्व मंत्री आजम खान भी रामपुर विधानसभा सीट से विधायक निर्वाचित हुए हैं। लेकिन दोनों ही सपा नेता लोकसभा के सदस्य हैं जिसके चलते दोनों ने ही सांसदी के बजाय अपना विधायकी पद छोड़ने का निर्णय लिया है। बताया जा रहा है कि सपा मुखिया अखिलेश यादव सांसद का पद अपने पास रखते हुए विधायक का पद छोड़ेंगे। इसी तरह पूर्व मंत्री आजम खान भी सांसद होने की वजह से विधायक पद से इस्तीफा देंगे। दोनों सपा नेताओं के एमएलए पद से इस्तीफा देने के बाद निर्वाचन आयोग को अब इन दोनों सीटों पर दोबारा से उपचुनाव कराना होगा।

सपा मुखिया अखिलेश यादव व सांसद आजम खान के अलावा अभी कई अन्य लोगों के भी इस्तीफे सामने आ सकते हैं। क्योंकि सपा मुखिया और पूर्व मंत्री आजम खान के अलावा कई अन्य सांसद भी विधायक निर्वाचित हुए हैं। यदि सत्ताधारी दल बीजेपी के भाजपा सांसदों को विधायकी के चलते मंत्रिमंडल में स्थान नहीं मिलता है तो शायद वह भी सांसद के बजाय विधायक पद से ही अपना इस्तीफा देंगे।

epmty
epmty
Top