उपचुनाव को प्रभावित कर सकती है सपा- भाजपा

उपचुनाव को प्रभावित कर सकती है सपा- भाजपा
  • whatsapp
  • Telegram

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने समाजवादी पार्टी (सपा) पर घोसी विधानसभा उपचुनाव को प्रभावित करने का आरोप लगाते हुये उत्तर प्रदेश निर्वाचन आयोग को एक शिकायती पत्र सौंपा है।

भाजपा के प्रदेश महामंत्री संजय राय के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल ने सोमवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि सपा घोसी विधानसभा के उपचुनाव में लगातार अराजकता फैलाने का प्रयास कर रही है। सपा प्रत्याशी के पुत्र और उनके समर्थकों द्वारा प्रशासन व पुलिस बल को निशाना बनाकर क्षेत्र में दहशत का माहौल बनाया जा रहा है।

उधर सपा प्रमुख अखिलेश यादव के द्वारा भी अपील जारी कर मतदाताओं को उकसाने के लिए उन्हें समूह में जाने और मुकाबला करने जैसी बातें कहकर भड़काया जा रहा है। साथ ही सपा द्वारा धनबल, बाहुबल का भी प्रयोग किया जा रहा है।

उन्होंने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से अनुरोध किया कि उपचुनाव में पर्याप्त संख्या में पुलिस और सुरक्षा बल तैनात किया जाए। प्रत्येक मतदाता की पहचान सुनिश्चित करने का प्रबंध किया जाय, जिससे पूर्ण शुचिता एवं शान्ति के माहौल में मतदान सम्पन्न हो सके।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top