मुसलमानों को डरा कर वोट लेती हैं सपा-बसपा: ओवैसी

मुसलमानों को डरा कर वोट लेती हैं सपा-बसपा: ओवैसी

सुलतानपुर। एआईएमआईएम चीफ और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) पिछले 30 सालों से डरा कर मुसलमानों का वोट लेती आयी है।

खुर्शीद क्लब के मैदान पर पार्टी प्रत्याशी अकरम बेग के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने सोमवार को कहा " यह वो सौदागर हैं जो पिछले 35-40 साल से अपनी जेबों को भर रहे हैं। अपना फायदा लेकर आपके मुस्तकबिल (भविष्य) को बर्बाद कर रहे हैं। सपा-बसपा को वोट दिया, जिसका नतीजा निकला मुसलमानों की पीठ पर खंजर मारा गया। आपके बच्चों को शिक्षा नही मिली, रोजगार नही मिला, गरीबी हमारा मुकद्दर बन गया।"

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुये ओवैसी ने कहा " मुख्यमंत्री सिर्फ गर्मी की बात करते हैं सर्दी की बात करते हैं। अजीब मामला है यह कहते हैं मई-जून में बर्फ निकाल दूंगा अरे क्या आप मौसम वैज्ञानिक हैं।"

उन्होने कहा कि यूपी के सीएम दावा करते है कि माफिया भाग गया, क्रिमिनल भाग गया लेकिन नहीं बता सके कि सांसद अतीक अहमद की गाड़ियों पर गोली चलाने वाले कौन लोग थे, किसके रिश्तेदार थे। मेरी जुबान गरीब और मजलूमों के लिए हमेशा चलेगी। यूपी में आज किसान रात में जागता है कि कहीं उसकी फसल जानवर ना खा लें। यहां शिक्षा पर कोई काम नहीं हुआ,अल्पसंख्यक और गरीब तबका यहां परेशान है।

ओवैसी ने कहा " सपा बसपा 2014, 2017 और 2019 में भाजपा को नहीं हरा पाए। मुझे मोदी-योगी का डर न दिखाओ-मैं किसी से डरने वाला नही। हिजाब का मसला मेरा आपका है लेकिन इस मसले पर सपा-बसपा अपना मुंह तक नहीं खोलते।"

वार्ता

epmty
epmty
Top