सोनिया ने कांग्रेस सांसदों के साथ की बैठक

सोनिया ने कांग्रेस सांसदों के साथ की बैठक

नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने संसद भवन स्थित पार्टी के संसदीय दल के कार्यालय में आज राज्यवार कांग्रेस के लोकसभा सदस्यों के साथ बैठक की और कहा कि संसद सत्र में जो राष्ट्रीय स्तर के मुद्दे उठाए गये हैं, उन्हें अपने क्षेत्र की जनता तक पहुंचाने का काम करें।

गांधी ने संसद के शीतकालीन सत्र के समाप्त होने के बाद संसदीय दल के कार्यालय में राज्यवार लोकसभा के सांसदों की बैठक बुलाई और सदस्यों से कहा कि इस सत्र के दौरान जिन मुद्दों को पार्टी ने उठाया है,उन सबकी अनुगूंज संसद से बाहर जानी चाहिए। उन मुद्दों को सभी सदस्य अपने-अपने क्षेत्र की जतना के बीच जाकर उठाएं।

गौरतलब है कि इस बार भी कांग्रेस ने संसद के दोनों सदनों में किसानों के मुद्दे उठाए और खासकर लखीमपुर खीरी में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा 'टेनी' की गाड़ी से किसानों को कुलचने के मुद्दे पर उन्हें को बर्खास्त करने की मांग की। इसके साथ ही सांसदों के निलम्बन को भी गलत बताते हुए कांग्रेस ने इसको लेकर जमकर हंगामा किया।


वार्ता

epmty
epmty
Top