कुछ ने कांग्रेस का हाथ छोड़ा तो कुछ ने जयंत का साथ- सभी हुए भाजपाई

कुछ ने कांग्रेस का हाथ छोड़ा तो कुछ ने जयंत का साथ- सभी हुए भाजपाई

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में शहरी सरकार के गठन के लिए हो रहे नगर निकाय चुनाव के दौरान अब नेताओं की दलीय निष्ठायें भी बदलने लगी है। एक बड़े नेता समेत अनेक कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का हाथ छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया है। कई अन्य नेता भी जयंत चौधरी का साथ छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं।

रविवार को राजधानी लखनऊ में राज्य के डिप्टी चीफ मिनिस्टर बृजेश पाठक की अगुवाई में कांग्रेस नेता अजय श्रीवास्तव अज्जू अपने कई साथियों के साथ कांग्रेस का हाथ छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए हैं। रविवार को लखनऊ में कांग्रेस नेता अजय श्रीवास्तव अज्जू समेत कई अन्य नेताओं को डिप्टी चीफ मिनिस्टर बृजेश पाठक ने अपने हाथों से बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कराई है। अजय श्रीवास्तव के साथ ही कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी और प्रभारी भी आज भाजपा में शामिल हुए हैं। इनके अलावा राष्ट्रीय लोकदल के नेता राहुल चौधरी ने भी चौधरी जयंत सिंह का साथ छोड़कर भगवा चोला धारण कर लिया है और वह भी बीजेपी में शामिल हो गए हैं। डिप्टी चीफ मिनिस्टर बृजेश पाठक ने कांग्रेश एवं रालोद छोड़कर सभी नेताओं को बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कराई है।

epmty
epmty
Top