स्मृति ईरानी के मदीना जाने पर पाक को लगी मिर्ची- मुंह फूलकर हुआ कुप्पा

स्मृति ईरानी के मदीना जाने पर पाक को लगी मिर्ची- मुंह फूलकर हुआ कुप्पा

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री स्मृति ईरानी के सऊदी अरब दौरें के दौरान मदीना जाने से पाकिस्तान के पिछवाड़े में मिर्ची लग गई है। पाक मीडिया ने स्मृति ईरानी के अलावा सऊदी अरब को लेकर भी सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं।

दरअसल भारत की अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री स्मृति ईरानी पिछले दिनों सऊदी अरब के दौरे पर पहुंचने के दौरान मदीना भी गई थी और वहां पर चल रही हज की तैयारी का जायजा लेने के बाद उन्होंने भारतीय प्रतिनिधिमंडल के साथ सऊदी अरब के कुछ सीनियर लीडर्स के साथ मुलाकात की थी और जेद्दा में आयोजित उमरा कॉन्फ्रेंस में भी हिस्सा लिया था।

स्मृति ईरानी ने अपनी इस सऊदी अरब की विजिट की तस्वीर जब सोशल मीडिया के मुख्य प्लेटफार्म x पर शेयर की तो पाकिस्तानी मीडिया के मिर्ची लग गई है और वह अब स्मृति इरानी के अलावा सऊदी अरब पर भी सवाल उठा रहा है।

पाकिस्तानी अखबार दा न्यूज़ वेबसाइट ने तो स्मृति ईरानी के पहनावे तक पर सवाल उठाते हुए कहा है कि मस्जिद में किसी गैर मुस्लिम की एंट्री पर मनाही है, लेकिन 2021 में नियमों में थोड़ा बदलाव हुआ था और अब गैर मुस्लिम भी बाहरी परिसर तक जा सकते हैं।

दा न्यूज़ ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की अगवाई में सऊदी अरब के दौरे पर गए प्रतिनिधिमंडल को भारतीय डेलिगेशन की विजिट के बजाय हिंदू डेलिगेशन लिखा है जो उसके सांप्रदायिक रूख को दिखाता है।

epmty
epmty
Top