साहब जल्द हमारी सुनवाई करें- शिंदे हमारा दफ्तर, बैंक खाता छीन रहा

साहब जल्द हमारी सुनवाई करें- शिंदे हमारा दफ्तर, बैंक खाता छीन रहा

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के भीतर शिवसेना के नाम और चुनाव निशान को लेकर उद्धव ठाकरे की ओर से सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई याचिका पर दूसरे दिन भी सुनवाई नहीं हुई है। उद्धव के वकील ने अदालत से इस मामले की जल्द सुनवाई की मांग करते हुए कहा कि दूसरा गुड पहले ही असेंबली दफ्तर पर कब्जा कर चुका है। अब वह हमारे दफ्तर और बैंक खाते को भी छीनने की तैयारी कर रहा है।

मंगलवार को महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे गुट की ओर से अधिवक्ता कपिल सिब्बल सुप्रीम कोर्ट पहुंचे। उन्होंने अदालत से शिवसेना के नाम और चुनाव चिन्ह को चुनाव आयोग द्वारा सीने जाने को लेकर जल्द सुनवाई करने के लिए कहा। उनकी इस डिमांड पर अदालत ने कहा है कि बुधवार को संविधान पीठ में एक मामले की सुनवाई खत्म होने के बाद हम आप की याचिका पर सुनवाई करेंगे। अब सुप्रीम कोर्ट बुधवार की दोपहर 3:30 बजे उद्धव ठाकरे ग्रुप की ओर से दाखिल की गई याचिका पर सुनवाई करेगा।

उधर महाराष्ट्र विधानसभा के बाद अब संसद स्थित शिवसेना का दफ्तर भी एकनाथ शिंदे गुट को दे दिया गया है। मंगलवार को लोकसभा सचिव ने चिट्ठी जारी करते हुए इस आशय की जानकारी दी है। इससे पहले चुनाव आयोग से खुद के असली होने का तमगा पाए एकनाथ शिंदे गुट ने मंगलवार को महाराष्ट्र विधानसभा में बने शिवसेना के दफ्तर को अपने अधिकार में ले लिया था।

epmty
epmty
Top