पीतवस्त्र धारण कर पहुंचे अखिलेश को दिखाएं काले झंडे बोले

पीतवस्त्र धारण कर पहुंचे अखिलेश को दिखाएं काले झंडे बोले

लखनऊ। पीत वस्त्र धारण करके 108 कुण्डीय मां पीतांबरा महायज्ञ में शामिल होने के लिए पहुंचे सपा मुखिया अखिलेश को देखकर भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने उन्हें काले झंडे दिखाए। हालांकि पुलिस ने तुरंत हरकत में आते हुए भाजयुमो कार्यकर्ताओं को काले झंडे दिखाने से रोक दिया। काले झंडे दिखाने से भड़के अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा के लोग हमें शुद्र मानते हैं‌। जब हम संतो के पास जाते हैं तो उन्हें अत्यधिक तकलीफ होती है।

शनिवार को राजधानी लखनऊ के झूलेलाल वाटिका में चल रहे मां पीतांबरा 108 कुंडीय महायज्ञ में शामिल होने के लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी पहुंचे। सपा मुखिया को देखते ही आगे आए भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए उन्हें काले झंडे दिखाने शुरू कर दिए। सपा मुखिया को काले झंडे दिखाते देख तुरंत हरकत में आई पुलिस ने भाजयुमो कार्यकर्ताओं को झंडे दिखाने से रोक दिया।

भाजयुमो कार्यकर्ताओं के काले झंडे दिखाने से भड़के अखिलेश यादव ने कहा है कि मैं मां पीतांबरा के महायज्ञ में शामिल होने तथा आयोजकों से मिलने से मिलने के लिए आया था। मैंने महायज्ञ स्थल की परिक्रमा की और मां भगवती का आशीर्वाद लिया। इससे अब भारतीय जनता पार्टी के लोगों के पेट में दर्द हो रहा है। भारतीय जनता पार्टी के बिना राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नहीं और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बगैर भाजपा कुछ नहीं है। उन्होंने कहा कि जिन्होंने हमें बुलाया है अब उनको बीजेपी एवं आर एस एस के लोग धमकी दे रहे हैं। बीजेपी धर्म की ठेकेदार नहीं हो सकती। बीजेपी ने मुझे यहां पर आने से रोकने से अपने गुंडे भेजे थे। कोई पुलिस अधिकारी मौके पर नहीं था।

epmty
epmty
Top