दिन निकलते ही BJP को झटका-एक और MLA ने उतारा भगवा चोला

दिन निकलते ही BJP को झटका-एक और MLA ने उतारा भगवा चोला

लखनऊ। विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा को लग रहे झटके बंद होने का नाम नहीं ले रहे हैं। दिन निकलते ही आज फिर से एक विधायक भगवा चोला उतारकर भाजपा का साथ छोड़कर चले गए हैं। इनके भी अन्य मंत्रियों एवं विधायकों की तरह समाजवादी पार्टी में शामिल होने के संकेत मिल रहे हैं।

बृहस्पतिवार को शिकोहाबाद के भाजपा विधायक मुकेश वर्मा ने भगवा चोला उतारकर भारतीय जनता पार्टी को एक और झटका दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के कैबिनेट मंत्री का पद छोड़कर भाजपा से गए स्वामी प्रसाद मौर्य को अपना नेता बताते हुए शिकोहाबाद के भाजपा विधायक मुकेश वर्मा ने भाजपा को छोड़ दिया है। भगवा चोला उतारने वाले विधायक मुकेश वर्मा ने कहा है कि मैं स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ हूं। भारतीय जनता पार्टी छोड़कर गए स्वामी प्रसाद मौर्य एवं दारा सिंह चौहान के साथ अन्य विधायकों की तरह अब बीजेपी एमएलए मुकेश वर्मा के भी समाजवादी पार्टी में शामिल होने के आसार लगाए जा रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को भेजे अपने त्यागपत्र में बीजेपी विधायक डॉ मुकेश वर्मा ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश सरकार द्वारा अपने पूरे 5 वर्षाे के कार्यकाल के दौरान दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक समुदाय के नेताओं व जनप्रतिनिधियों को कोई तवज्जो नहीं दी गई है और न ही उन्हें उचित सम्मान दिया गया है। इसके अलावा प्रदेश सरकार द्वारा दलितों, पिछड़ों, किसानों व बेरोजगार नौजवानों और छोटे, लघु एवं मध्यम श्रेणी के व्यापारियों की भी घोर उपेक्षा की गई है। प्रदेश सरकार के ऐसे कूटनीतिपरक रवैये के कारण मैं भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं। अपने इस्तीफे में डॉक्टर मुकेश वर्मा ने लिखा है कि कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य शोषित, पीड़ितो की आवाज हैं और वह हमारे नेता हैं, मैं उनके साथ हूं।



epmty
epmty
Top