झटके पर झटका- अब एक और पूर्व मंत्री ने दिए कांग्रेस छोड़ने के संकेत

झटके पर झटका- अब एक और पूर्व मंत्री ने दिए कांग्रेस छोड़ने के संकेत

नई दिल्ली। देश जोड़ने के अभियान पर निकले सांसद राहुल गांधी के प्रयासों के बावजूद पार्टी में चल रही टूट के काम को विराम लगता हुआदिखाई नहीं दे रहा है। जम्मू कश्मीर में पार्टी के सीनियर नेता गुलाम नबी आजाद के पिछले दिनों पार्टी छोड़कर चले जाने के बाद अब कांग्रेस को जम्मू कश्मीर में एक और बड़ा झटका लगने की उम्मीदें की जा रही हैं। क्योंकि पूर्व केंद्रीय मंत्री ने अब कांग्रेस छोडने के संकेत दिए हैं।

शुक्रवार को जम्मू कश्मीर के महाराजा हरि सिंह के बेटे और पूर्व केंद्रीय मंत्री कर्ण सिंह ने कहा है कि मैंने वर्ष 1967 में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की थी लेकिन आज अखिल भारतीय स्तर की इस पार्टी से मेरे रिश्ते ना होने के बराबर हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि मैं पिछले आठ 10 साल से संसद का सदस्य नहीं हूं।

मुझे वर्किंग कमेटी से भी कांग्रेस द्वारा बाहर कर दिया गया है। हां मैं कांग्रेस में हूं लेकिन मेरा पार्टी से फिलहाल कोई संपर्क नहीं है। क्योंकि कोई भी कांग्रेस नेता मेरे साथ किसी भी मुद्दे पर बात नहीं करता है।केंद्रीय मंत्री के इस बयान को अब कांग्रेश छोड़ने के संकेत के तौर पर देखा जा रहा है।

epmty
epmty
Top