डिम्पल के नामांकन से शिवपाल ने बनाई दूरी - शिवपाल को लेकर चर्चाएं तेज

मैनपुरी। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के रूप में मुलायम सिंह यादव की पुत्रवधू और अखिलेश की पत्नी डिंपल यादव ने नामांकन दाखिल कर दिया है लेकिन शिवपाल यादव की नामांकन के समय गैर मौजूदगी चर्चा का विषय बनी हुई है। आज समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर डिंपल यादव ने मैनपुरी लोकसभा सीट पर अपना नामांकन दाखिल कर दिया है लेकिन इसके साथ ही शिवपाल यादव के नामांकन के समय गायब रहने से एक बार फिर से मुलायम परिवार में रार थमती नजर नहीं आ रही है। गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद मैनपुरी लोकसभा सीट पर प्रत्याशी उतारने को लेकर सपा में उठापटक चलती रही। डिंपल को प्रत्याशी बनाने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि शायद अब शिवपाल यादव विरोध नहीं करेंगे। आज भी जब डिंपल को नामांकन के लिए मैनपुरी कलेक्ट्रेट जाना था, उससे पहले सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने कहा था कि नामांकन में शिवपाल यादव हमारे साथ हैं ।
राजनीतिक हलकों में कयास लगाया जा रहा था कि डिंपल के नामांकन में अगर शिवपाल यादव नहीं आए, तो हो सकता है उनके बेटे आदित्य यादव शामिल हों। डिंपल यादव के नामांकन से ज्यादा समाजवादियों की नजरें इस पर टिकी हुई थी कि क्या डिंपल के नामांकन में शिवपाल शामिल होंगे या नहीं, लेकिन शिवपाल ने आज पूरी तरह से दूरी बनाए रखी। अब राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि अगर शिवपाल यादव मैनपुरी लोकसभा सीट पर डिंपल के लिए काम नहीं करेंगेतो डिंपल यादव का चुनाव आसान नहीं होगा, क्योंकि जिस तरह से शिवपाल यादव का मैनपुरी लोकसभा सीट के लोगों से सीधा जुड़ाव है और वह जसवंत नगर विधानसभा सीट से लगातार विधायक है। उससे शिवपाल यादव की नाराजगी समाजवादी पार्टी को भारी पड़ सकती है। अब यह तो आने वाला समय बताएगा कि शिवपाल डिंपल के लिए चुनाव प्रचार करेंगे या दूर रहेंगे। इसके अलावा शिवपाल का अगला कदम क्या होगा इस पर सभी लोगों की नजरें बनी हुई है।