शिंदे की सत्ता की राह नहीं आसान- MLA के तितर बितर होने का डर

शिंदे की सत्ता की राह नहीं आसान- MLA के तितर बितर होने का डर

मुंबई। एकनाथ शिंदे की ओर से महाराष्ट्र की सत्ता पर काबिज होने की लिखी गई स्क्रिप्ट समय गुजरने के साथ सत्ता की राह को मुश्किल बनाती दिख रही है। कई दिनों तक मामले का समाधान नहीं निकलने पर बागी गुट में शामिल हुए विधायकों का धैर्य जवाब देने लगा है। जिसके चलते बगावत करने वाले कुछ विधायक भविष्य की चिंता को लेकर शिवसेना नेता संजय राउत के संपर्क में पहुंच गए हैं।

महाराष्ट्र में सत्ता हथियाने के लिए चल रहे ड्रामे की स्क्रिप्ट जो गुवाहाटी में बैठकर एकनाथ शिंदे द्वारा बागी गुट के विधायकों के साथ लिखी जा रही है, उसमें समय गुजरने के साथ साथ एकनाथ शिंदे का सत्ता पर काबिज होने का सपना अब आसान होता नहीं लग रहा है। शिवसेना से बगावत करने वाले एकनाथ शिंदे जहां अपने साथ विधायकों के आंकड़े पूरे होने का दावा कर रहे हैं। वहीं बागी विधायकों में शामिल कुछ एमएलए अब शिवसेना सांसद संजय राउत के संपर्क में पहुंच गए हैं।

बताया जा रहा है कि बागी गुट में शामिल तकरीबन 20 विधायक संजय रावत के संपर्क में हैं। उधर एकनाथ शिंदे भी इस बात से पूरी तरह परिचित है कि गुवाहाटी में मौजूद कई विधायक महाराष्ट्र पहुंचते ही शिवसेना के पाले में खड़े होकर उन्हीं के खिलाफ ताल ठोकते हुए दिखाई दे सकते हैं। ऐसा होने पर एकनाथ शिंदे की सारी कवायद औंधे मुंह जमीन पर गिरी दिखाई देगी। इसलिये एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र वापिस लौटने से कतरा रहे है।

epmty
epmty
Top