उद्धव के हिंदुत्व पर शिंदे का प्रहार- नहीं बदलेंगे इन शहरों के नाम

उद्धव के हिंदुत्व पर शिंदे का प्रहार- नहीं बदलेंगे इन शहरों के नाम

मुंबई। शिवसेना से बगावत करते हुए महाराष्ट्र में सरकार की कमान संभालने वाले एकनाथ शिंदे ने पिछली कैबिनेट बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे द्वारा लिए गए नाम बदलने के फैसले पर रोक लगा दी है। मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने से पहले उद्धव ठाकरे ने अपनी अंतिम कैबिनेट बैठक में औरंगाबाद का नाम बदलकर संभाजी नगर तथा उस्मानाबाद का धाराशिव और नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम डीबी पाटिल के नाम पर रखने का ऐलान किया था।

महाराष्ट्र में शिवसेना से बगावत करते हुए राज्य में सत्ता की कमान संभालने वाली एकनाथ शिंदे सरकार की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के हिंदुत्व के दांव पर करारा प्रहार करते हुए कई शहरों के नाम बदलने के फैसले पर रोक लगा दी है। उद्धव सरकार की अंतिम कैबिनेट बैठक में औरंगाबाद का नाम बदलकर संभाजीनगर और उस्मानाबाद का नाम धाराशिव और नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम तब्दील कर डीबी पाटिल के नाम पर रखे जाने की घोषणा पर फिलहाल विराम लग गया है।

बताया जा रहा है कि अब तीनों स्थानों का नाम बदलने का फैसला एकनाथ शिंदे सरकार नए सिरे से करेगी।

दरअसल राज्यपाल ने बहुमत परीक्षण को साबित करने के लिए तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लिखी चिटठी में इस बात पर आपत्ति जताई थी। गवर्नर ने कहा था कि सरकार इस समय अल्पमत में है ऐसे हालातों में लोकलुभावन फैसले नहीं ले सकते हैं। इसके अलावा उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी यही मुद्दा उस समय उठाया था।

epmty
epmty
Top