शत्रुघ्न सिन्हा जायेंगे लोकसभा-इस दल ने यहां से बनाया अपना प्रत्याशी

शत्रुघ्न सिन्हा जायेंगे लोकसभा-इस दल ने यहां से बनाया अपना प्रत्याशी

नई दिल्ली। चुनाव आयोग की ओर से लोकसभा एवं विधानसभा की सीटों पर उपचुनाव कराए जाने की घोषणा किए जाने के साथ ही तृणमूल कांग्रेस की ओर से अपने एक लोकसभा व एक विधानसभा उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया गया है। आसनसोल लोकसभा सीट से शत्रुघ्न सिन्हा तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर अपनी किस्मत आजमाने के लिए चुनाव मैदान में उतरेंगे। पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो को बालीगंज विधानसभा सीट से उपचुनाव में उतारा जा रहा है।

रविवार को तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी ने दोनों नेताओं की उम्मीदवारी की घोषणा अपने ट्विटर हैंडल पर करते हुए कहा है कि अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस की ओर से यह घोषणा करते हुए मुझे खुशी हो रही है कि आसनसोल लोकसभा सीट के उपचुनाव में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सुप्रसिद्ध अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा हमारे उम्मीदवार होंगे। उन्होंने ट्विटर हैंडल से पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो को भी बालीगंज विधानसभा सीट से उप चुनाव लड़ाने की जानकारी दी है। दूसरे ट्वीट में सीएम ममता बनर्जी ने लिखा है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री और प्रसिद्ध गायक बाबुल सुप्रियो बालीगंज से विधानसभा उपचुनाव में हमारे उम्मीदवार होंगे। जय हिंद, जय बांग्ला, जय मां- माटी- मानुष।

उल्लेखनीय है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने पिछले साल अपनी लोकसभा सीट आसनसोल से इस्तीफा दे दिया था। बाद में उन्होंने बीजेपी को छोड़कर तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया था। इसलिए उनकी सीट खाली होने पर चुनाव आयोग की ओर से उस पर उप चुनाव की घोषणा की गई है। तृणमूल कांग्रेस ने आसनसोल लोकसभा सीट से भाजपा सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे शत्रुघ्न सिन्हा को उतारने का फैसला किया है।

epmty
epmty
Top