पलटूराम बने शशि थरूर ने 24 घंटे पहले दिए बयान से किया किनारा

पलटूराम बने शशि थरूर ने 24 घंटे पहले दिए बयान से किया किनारा

नई दिल्ली। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद के लिए ताल ठोकने वाले सांसद शशि थरूर ने कांग्रेस को परिवारवाद वाली पार्टी बताने वाले बयान से किनारा करते हुए अपनी सफाई में कहा है कि मैंने पार्टी को लेकर ऐसा कुछ नहीं कहा है। मेरे बयान को तोड़ मरोड़ कर गलत ढंग से पेश किया गया है।

बुधवार को कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने 24 घंटे पहले दिए अपने बयान से किनारा करते हुए सोशल मीडिया पर अपनी सफाई में कहा है कि मैंने पार्टी को लेकर ऐसा कुछ नहीं कहा है, कांग्रेस को परिवारवाद वाली पार्टी बताने के इस बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है।

शशि थरूर ने कहा है कि सोमवार को मैंने एक निजी कार्यक्रम में जो बयान दिया था, वह कोई फॉर्मल स्टेटमेंट नहीं था। मेरे बयान का गलत मतलब निकल गया और उसे तोड़ मरोड़ कर सबके सामने पेश कर दिया गया।

उन्होंने कहा है कि मैंने बार-बार कहा है कि नेहरू गांधी परिवार का डीएनए कांग्रेस पार्टी के साथ अटूट रूप से जुड़ा हुआ है। परिवार ही कांग्रेस पार्टी की ताकत है और इसमें भी कोई संदेह नहीं है कि राहुल गांधी पार्टी में सबसे पसंदीदा नेता है।

epmty
epmty
Top