अनुच्छेद 370 संबंधी टिप्पणी पर शाह ने खड़गे की आलोचना की

अनुच्छेद 370 संबंधी टिप्पणी पर शाह ने खड़गे की आलोचना की

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर उनकी टिप्पणी को लेकर निशाना साधते हुए कहा, "भारत के विचार को न समझ पाने के लिए कांग्रेस पार्टी की इतालवी संस्कृति अधिक दोषी है"

दरअसल खड़गे ने राजस्थान के चुरू में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने का उल्लेख करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की था। शाह ने सोशल मीडिया पर लिखा, "इस तरह के बयान देश की एकता और अखंडता की परवाह करने वाले हर देशभक्त नागरिक को आहत करते हैं। लोग निश्चित रूप से कांग्रेस को जवाब देंगे।

उन्होंने कहा, 'यह सुनना शर्मनाक है कि कांग्रेस पार्टी पूछ रही है, कश्मीर से क्या वास्ता है?' उन्होंने कहा, 'मैं कांग्रेस पार्टी को याद दिलाना चाहूंगा कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और हर राज्य और नागरिक को इसका अधिकार है। जम्मू-कश्मीर पर उसी प्रकार अधिकार है, जिस प्रकार जम्मू-कश्मीर के लोगों का शेष भारत पर अधिकार है। शाह ने कहा, 'कांग्रेस नहीं जानती कि राजस्थान के कई वीर सपूतों ने कश्मीर में शांति और सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है।

गृह मंत्री ने कहा, "यह केवल कांग्रेस नेताओं की गलती नहीं है। भारत के विचार को न समझ पाने के लिए कांग्रेस पार्टी की इतालवी संस्कृति अधिक दोषी है। इस तरह के बयान हर देशभक्त नागरिक को आहत करते हैं, जो इसकी परवाह करता है। देश की एकता और अखंडता के लिए जनता कांग्रेस को जवाब जरूर देगी।' उन्होंने अनुच्छेद 370 के मुद्दे पर कहा, "कांग्रेस की जानकारी के लिए यह अनुच्छेद 371 नहीं, बल्कि अनुच्छेद 370 था, जिसे मोदी सरकार ने निरस्त कर दिया था।

epmty
epmty
Top