नेताओं के तेवर देख इंडिया गठबंधन की बैठक ही स्थगित

नेताओं के तेवर देख इंडिया गठबंधन की बैठक ही स्थगित

नई दिल्ली। राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना एवं मिजोरम विधानसभा चुनाव के बाद तेवर दिखा रहे अखिलेश, नीतीश और ममता के बदले रूप को देखकर इंडिया गठबंधन की बुधवार को होने वाली मीटिंग को ही स्थगित कर दिया गया है।

मंगलवार को इंडिया गठबंधन की बुधवार को होने वाली बैठक को स्थगित करने का ऐलान कर दिया गया है। बैठक में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव, जनता दल यूनाइटेड के नीतीश कुमार एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा शामिल होने से इनकार करने के बाद इस बैठक को टाला गया है।

जानकारी मिल रही है कि अब इंडिया गठबंधन की आज स्थगित की गई बैठक 18 दिसंबर को फिर से बुलाई जाएगी। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने 6 दिसंबर को इंडिया गठबंधन की बैठक बुलाई थी।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पहले ही बैठक में शामिल होने से इनकार करते हुए कहा था कि वह पहले से निर्धारित कार्य कर्मों में जाने की वजह से इस बैठक में शामिल नहीं हो सकती है। उधर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की भी बैठक से दूरी बनाने का ऐलान कर चुके हैं। जानकारी मिल रही है कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल होने से इनकार कर दिया था।

epmty
epmty
Top