सड़क तक चुनावी दफ्तर बने देख भड़के एसडीएम-शुरू हुई कार्यवाही

सड़क तक चुनावी दफ्तर बने देख भड़के एसडीएम-शुरू हुई कार्यवाही

उन्नाव। उत्तर प्रदेश में शहरी सरकार के गठन के लिए हो रहे चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने के लिए उतरे नगर निकाय के उम्मीदवारों ने जब सड़क तक अपने चुनावी दफ्तर बना लिए तो एसडीएम सड़क तक फैले दफ्तरों को देखकर बुरी तरह से भड़क उठे और कार्यालय को सड़क से हटाने की चेतावनी दे डाली। आधा दर्जन से अधिक चेयरमैन पद के प्रत्याशियों को अब नोटिस भी थमाया गया है।

निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम न्यायिक अतुल गंगवार, क्षेत्रीय लेखपाल मनोज यादव एवं इंस्पेक्टर गंगाघाट अवनीश कुमार सिंह के साथ शुक्लागंज के सड़क किनारे बने चुनावी दफ्तर पर पहुंचे थे। जहां पर उन्होंने आदर्श आचार संहिता का पालन कराने के निर्देश दिए।

एसडीएम ने अपने चुनावी दफ्तर को सड़क तक फैलाकर बनाने वाले भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, आम आदमी पार्टी तथा कांग्रेस के अलावा अध्यक्ष पद के कई अन्य निर्दलीय प्रत्याशियों को नोटिस थमा दिए। उप जिलाधिकारी ने सड़क तक चुनावी दफ्तर बनाने वाले प्रत्याशियों को 24 घंटे के अंदर सड़क पर बने अपने चुनावी दफ्तरों को हटाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि 24 घंटे के भीतर यह दफ्तर नहीं हटाए जाते हैं तो चुनाव आयोग से संबंधित विधिक कार्रवाई कराई जाएगी। एसडीएम के तेवर देखते ही जमीन पर आए प्रत्याशियों ने तुरत फुरत में सड़क पर बने अपने दफ्तर हटा लिए।

Next Story
epmty
epmty
Top