सिंधिया का कांग्रेस को झटका- 200 नेता हाथ छोड़कर हुए भगवाधारी

सिंधिया का कांग्रेस को झटका- 200 नेता हाथ छोड़कर हुए भगवाधारी

ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस को एक बड़ा झटका देते हुए चंबल क्षेत्र के 200 से भी अधिक नेताओं से कांग्रेस का हाथ छुड़वाकर उन्हें भगवाधारी बनवा दिया है। कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में आए पूर्व विधायक की अगवाई में 200 से भी अधिक कार्यकर्ताओं ने सिंधिया महल पहुंचकर बीजेपी का दामन थामा है।

बुधवार को हुए बड़े हृदय परिवर्तन के बाद कांग्रेस के 200 से भी अधिक नेता भारतीय जनता पार्टी में शामिल होते हुए भगवाधारी बन गए हैं।

हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान टिकट नहीं मिलने से नाराज चल रहे राकेश मावई ने पिछले दिनों ही भाजपा का दामन थाम लिया था। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पूर्व विधायक राकेश मावई के माध्यम से बुधवार को एक बार फिर से कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए मुरैना के तमाम पदाधिकारियों समेत 228 कांग्रेस जनों को बीजेपी में शामिल कर लिया है।

पूर्व विधायक राकेश मावई आज सिंधिया के ग्वालियर स्थित जय विलास पैलेस में कांग्रेस के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को साथ लेकर पहुंचे थे, जिन्होंने सिंधिया के समक्ष भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है।

Next Story
epmty
epmty
Top