सिंधिया ने वरिष्ठ नेता सुरेश पचौरी से की मुलाकात

सिंधिया ने वरिष्ठ नेता सुरेश पचौरी से की मुलाकात

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया आज यहां पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेश पचौरी से मुलाकात के लिए उनके निवास पर पहुंचे।

सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया देर रात वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेश पचौरी से मिलने के लिए उनके निवास गए। सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ पूर्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत और तुलसी सिलावट भी मौजूद थे।

इसके पहले सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज यहां प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा से उनके निवास पर पहुंचकर मुलाकात की। सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया राज्य के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के निवास पर भी पहुंचे और उनके पिता कैलाश सारंग के निधन पर शोक व्यक्त किया।

सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इसी वर्ष मार्च माह में कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थामा है। वे मध्यप्रदेश से भाजपा के टिकट पर राज्यसभा के लिए चुने गए हैं।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top